अलवर, 28 अगस्त (हि.स.)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से एक पेड मां के नाम अभियान के तहत बुधवार को कटीघाटी स्थित नगर वन में जिला एवं सेशन न्यायाधीश हरेंद्र सिंह एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मोहन लाल सोनी की अगुवाई में वृहद स्तर पर पौधारोपण किया गया। इस दौरान वन विभाग के डीएफओ राजेंद्र हुड्डा भी मौजूद रहे।
जिला सेशन न्यायाधीश ने बताया कि एक पेड़ मां के नाम केंद्र सरकार की एक बहुत अच्छी मुहिम है और इस मुहिम से प्रेरित होकर देश के करोडो लोग पौधे लगा रहे है। इस मुहिम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई थी। उन्होंने अपील करते हुए आमजन से कहा कि वन सुरक्षित है तो सब कुछ सुरक्षित है इसलिए पेड़ लगाए। उन्होंने कहा कि पेड़ लगाने के बाद उनका संरक्षण भी करें। आज जो बारिश की कमी होती जा रही है, गर्मी बढ़ रही हैं यह सभी वातावरण के प्रभाव से हैं। पेड़ लगाने से बारिश होगी, भूजल स्तर भी बढ़ेगा। उन्होंने कहा आज सभी न्यायाधीशों ने एक पेड़ मां के नाम लगाए हैं और समय समय पर इसकी सार संभाल की जाएगी।