हेमंत सोरेन को अपने मंत्रियों-विधायकों पर भरोसा नहीं : शिवराज

रांची, 28 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है। उन्होंने बुधावार काे एक्स पर कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सोरेन परिवार के अलावा अपने मंत्रियों, विधायकों और नेताओं पर भी भरोसा नहीं है। चम्पाई सोरेन झामुमो के वरिष्ठतम नेता हैं। वे झामुमो के संस्थापक सदस्य भी हैं लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उन्हें अपमानित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

शिवराज ने कहा कि अपनी ही पार्टी के इतने बड़े नेता को साजिश के तहत मुख्यमंत्री पद से हटाना और झटपट स्वयं सीएम की कुर्सी पर बैठ जाना, ये आदिवासी समुदाय के एक बड़े नेता का घोर अपमान है। पूरे आदिवासी समाज के साथ दुर्भाग्यपूर्ण व्यवहार है। शिवराज ने लिखा है, यह जानकर तो और भी आश्चर्य हो रहा है कि हेमंत सोरेन अपने मंत्री और नेता की जासूसी करवा रहे हैं। एक डरा हुआ मुख्यमंत्री और कर भी क्या सकता है? झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक और मंत्रीगण भी सावधान रहें और अपने अगल-बगल ध्यान रखें। क्या पता आपकी सरकार ही आपकी जासूसी कर रही हो। हेमंत सोरेन की सच्चाई अब झारखंड की जनता के सामने आ चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *