कोलकाता, 27 अगस्त (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में छात्र समाज के नवान्न अभियान के दौरान गिरफ्तार किए गए चार छात्रों को लेकर विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि वे इन छात्रों को रिहा कराने के लिए कानूनी सहायता देंगे और जितना भी खर्च आएगा, उसे वह स्वयं वहन करेंगे।
मंगलवार को नवान्न अभियान की घोषणा पश्चिम बंगाल छात्र समाज ने की थी, जिसे पहले से ही भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी का समर्थन प्राप्त था। अब उन्होंने इस अभियान में गिरफ्तार किए गए छात्रों की मदद के लिए खुलकर सामने आने की बात कही है।
शुभेंदु ने यह भी कहा कि अगर आंदोलनकारियों पर किसी प्रकार का बल प्रयोग किया गया तो वे खुद सड़कों पर उतरेंगे और जरूरत पड़ी तो अवरोध भी करेंगे।