पुलिस माॅडर्न स्कूल के छात्र-छात्राओं ने की लीलाधर श्रीकृष्ण की मनोहारी प्रस्तुति

– 39वीं वाहिनी पीएसी में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

– सेनानायक पीएसी ने किया पूजन-अर्चन

– पद्मश्री उर्मिला श्रीवास्तव को किया सम्मानित

मीरजापुर, 27 अगस्त (हि.स)। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर 39वीें वाहिनी पीएसी में पूरे हर्षोल्लास के साथ कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। सेनानायक विकास कुमार वैद्य ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। पीएसी जवानों ने भक्ति गीत प्रस्तुत कर लोगों को भक्ति में सराबोर कर दिया।

पुलिस माॅर्डन स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भगवान श्रीकृष्ण के विभिन्न लीला अवतारों पर आधारित नाटिका, नृत्य आदि प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। छात्र-छात्राओं के श्रीकृष्ण लीलाओं पर आधारित उनके जन्म, पूतना वध, वकासुर वध, कालिया नाग सहित कंस वध तक किए गए लीला अवतार से सम्बन्धित झांकी प्रस्तुत की गई। द्रोपदी चीरहरण का नुक्कड़ नाटक की लोगों ने सराहना की।

पद्मश्री उर्मिला श्रीवास्तव ने कृष्ण भजन सहित कजरी व लोकगीत प्रस्तुत किया। लोकगायिका ऊषा गुप्ता ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के बाद सोहर गीत सुनाकर लोगों को भाव विभोर कर दिया।

सेनानायक ने पद्मश्री उर्मिला श्रीवास्तव व लोकगायिका उषा गुप्ता को स्मृति चिन्ह व चुनरी प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान सहायक सेनानायक दिनेश कुमार सिंह यादव, शिविर पाल कल्पनाथ राम के अलावा बड़ी संख्या में श्रोता व पीएसी जवानों के परिवार मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *