इस्कान में श्रीकृष्ण महामहोत्सव में बही भक्ति की बयार

कुशीनगर, 27 अगस्त (हि.स.)। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कान) के दो दिवसीय महामहोत्सव

में श्रद्धालु बीते देर रात तक राधा माधव के भजन, गीत, प्रवचन व नृत्य से भावविभोर रहे। कृष्ण जन्म के पश्चात सोहर और जय कन्हैया लाल के जयकारों से पांडाल गूंज उठा। सोमवार सांयकाल से शुरू महामहोत्सव में श्रद्धालु भोर तक डटे रहे। मंगलवार को महाप्रसाद के वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

चित्रतुली गली स्थित जानकी धर्मशाला में स्थित इस्कान मंदिर में महोत्सव की शुभारंभ नगरपालिका अध्यक्ष किरण जायसवाल, प्रतिनिधि राकेश जायसवाल, सभासद संघ अध्यक्ष राजेश मद्धेशिया ने भगवान का अभिषेक कर किया। तत्पश्चात भजन संध्या में विजय वर्मा, अमन, नरेंद्र ने एक के बाद एक कई मधुर भजन सुना लोगों को मुग्ध कर दिया। नंद के घर आनंद भयो….चोरी चोरी माखन खा गयो रे…जय राधा माधव जय कुंज बिहारी…समेत अनेक भजनों की एक के बाद एक प्रस्तुति दी। कृष्ण जन्म के बाद सोहर की धूम रही। बाल गोपाल, कान्हा का वेश धर आए दर्जनों बच्चे लोगों के आकर्षण का केंद्र रहे।

कथा प्रवक्ता गोविंद गोपाल दास ने श्रद्धालुओं से जनाष्टमी पर्व पर गौ की रक्षा करने का संकल्प लेने की अपील की। उन्हाेंने कहा कि गाय के अंदर 33 कोटि देवी देवताओं का वास होता है। भगवान कृष्ण छह वर्ष की उम्र में गाय को चराने के लिए ले गए थे। आज भी शादी विवाह में गोधूलि लग्न को सबसे उत्तम लग्न माना गया है। जो गाय माता की नि:स्वार्थ भाव से सेवा करता है , उसका हर प्रकार से कल्याण होता है। आरती पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ। अतिथियों में थानाध्यक्ष गिरिजेश उपाध्याय, सेवानिवृत जज संतोष श्रीवास्तव,कुंवर नरेंद्र प्रताप सिंह,एडवोकेट आलोक श्रीवास्तव, विनोद श्रीवास्तव उमेश चंद गुप्त, मनीष कुमार श्रीवास्तव, ईश्वर चंद जायसवाल शामिल रहे। आयोजन की व्यवस्था संजय मद्धेशिया, राजन जायसवाल, मिंटू जायसवाल, अमित जायसवाल,शुभम, विजय गुप्ता आदि संभाली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *