कोलकाता, 25 अगस्त (हि.स.)। आर.जी. कर कांड के खिलाफ अब पुरस्कार लौटाने का सिलसिला शुरू हो गया है।
पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार के एक शिक्षक परिमल डे ने 2019 में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से प्राप्त बंग रत्न को लौटाने का फैसला किया है। उनका यह फैसला कोलकाता में एक प्रशिक्षु डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के मामले में बनर्जी के रवैये से असंतुष्ट होने के कारण लिया गया है। परिमल डे ने “हिन्दुस्थान समाचार” से कहा कि मैंने बंग रत्न पुरस्कार लौटाने का फैसला किया है। मैं विरोध का समर्थन करता हूं। जिस तरह से ममता बनर्जी प्रशासन चला रही हैं। वह सही नहीं है।
यह दुखद घटना नौ अगस्त को हुई जब आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार हॉल में एक पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर का अर्धनग्न शव मिला। मुख्य संदिग्ध के तौर पर संजय रॉय नामक नागरिक स्वयंसेवक को गिरफ्तार किया गया। हालांकि पीड़िता की मां का मानना है कि वह असली अपराधी नहीं है। इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है और सात आरोपितों के पॉलीग्राफिक टेस्ट किए गए हैं।