पटना, 25 अगस्त (हि.स.)। बिहार में गया जिले में रविवार शाम कोयला लदी मालगाड़ी बेपटरी हो गई। घटना में मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के बाद मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई। हादसा मानपुर के रसलपुर गेट के पास बंधुआ-पैमार रेल लाइन को जोड़ने वाली रेल ओवर लाइन पर हुआ। हालांकि, ट्रेनों के परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा।
रेलवे के मुताबिक, हादसे के बाद ट्रैक पर कोयला बिखर गया है, जिससे यातायात बाधित है। घटना की सूचना पर रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रैक को बहाल करने का काम शुरू कराया। मालगाड़ी के डिब्बों को हटाने के लिए बड़ी संख्या में मजदूरों को लगाया गया है। क्रेन की मदद से डिब्बों को हटाने का काम चल रहा है। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। रेल अधिकारियों ने जल्द से जल्द ट्रैक को बहाल करने की बात कही है।