खूंटी जिले में 25 से 27 अगस्त तक चलेगा सघन पल्स पोलियो अभियान

खूंटी, 24 अगस्त (हि.स.)। स्वास्थ्य विभाग खूंटी जिले में 25 से 27 अगस्त तक सघन पल्स पोलियो अभियान चलाएगा। इसके तहत 25 अगस्त को बूथ दिवस पर सभी बूथों में और 26 तथा 27 अगस्त को घर-घर में 0 से 5 वर्ष आयु के 98151 बच्चों को पोलियो निरोधी दवा पिलाई जाएगी।

यह जानकारी सिविल सर्जन डॉक्टर नागेश्वर मांझी ने शनिवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि खूंटी जिले में बच्चों को पोलियो की खुराक देने के लिए 780 स्थाई बूथ बनाए गए हैं तथा 1533 वैक्सीनेटर और 127 सुपरवाइजर को इसके लिए प्रतिनियुक्त किया गया है। ट्रांसिट बूथों की संख्या 24 है जबकि हाट-मेला के लिए 11 और नौ मोबाइल टीम कों इस काम में लगाया गया है। कार्यक्रम के अनुश्रवण के लिए जिले में आठ टीमें बनाई गई है और प्रत्येक दिन संध्याकालीन बैठक का आयोजन सिविल सर्जन की अध्यक्षता में किया जाएगा। सिविल सर्जन डॉक्टर मांझी ने सभी जनप्रतिनिधियों और आम लोगों से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।

सिविल सर्जन ने बताया कि खूंटी जिले में एक भी पोलियो का केस नहीं है। वर्ष 2014 में ही खूंटी जिला पोलियो मुक्त हो चुका है लेकिन पड़ोसी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में अभी पोलियो के मामले सामने आ रहे है। इसको देखते हुए एतिहात के तौर पर 25 से 27 अगस्त तक खूंटी में संघन पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीआरसीएस डॉ विजय किशोर रजक, डीपीएम कानन बाला तिर्की, सुनीता दास आदि भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *