बलरामपुर/रायपुर, 24 अगस्त (हि.स.)।बलरामपुर जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र में स्याही गांव में शुक्रवार को खेत में जोताई के दौरान ट्रैक्टर पलट गया जिससे दबकर खेती किसानी करने वाले एक युवक अनिल यादव की मौत हो गई। युवक की उम्र 23 साल है ।
बसंतपुर थाना प्रभारी चंदन सिंह ने बताया कि “घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर के नीचे दबे शव को बाहर निकाला गया।मामले में मर्ग कायम कर शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
ग्रामीणों ने बताया कि स्याही गांव का युवक अनिल अपने खेतों को ट्रैक्टर से खेत की जुतने का काम कर रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर कीचड़ में फंस गया। कीचड़ से निकालने के दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ड्राइंविंग सीट पर बैठा युवक अनिल यादव ट्रैक्टर के नीचे दब गया। इस हादसे में मौके पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई।