अररिया 24 अगस्त(हि.स.)।
फारबिसगंज थाना पुलिस ने छह माह पहले 22 फरवरी को बंधन बैंक कर्मियों से हुए 12 लाख रूपये लूटकांड मामले का मास्टरमाइंड सुपौल जिला निवासी मो.समशुल उर्फ सुनील उर्फ रहमानी पिता -मो.जलील को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी सुपौल जिला के जदिया थाना क्षेत्र के फुलकाहा वार्ड संख्या 17 स्थित गांव से उनके आवास से की।गिरफ्तार समशूल उर्फ सुनील उर्फ रहमानी अंतरजिला कुख्यात अपराधी है और अररिया,सुपौल जिला सहित कई जिले में आपराधिक इतिहास है,जिसे पुलिस खंगालने में जुटी है।
पुलिस गिरफ्तार आरोपित से कड़ी पूछताछ कर रही है।गिरफ्तारी की पुष्टि फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने करते हुए बताया कि फारबिसगंज थाना कांड संख्या 139/24 दिनांक -22 फरवरी 2024 धारा 394 आईपीसी परिवर्तित धारा 395,397,412 आईपीसी का 30 वर्षीय गिरफ्तार आरोपित मो.समशुल उर्फ सुनील उर्फ रहमानी अप्राथमिकी अभियुक्त है।
उल्लेखनीय हो कि 22 फरवरी को फारबिसगंज बंधन बैंक के मुख्य शाखा से 12 लाख रूपये लेकर फुलकाहा शाखा जा रहे बैंक कर्मियों से दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने हथियार के बल पर रूपये लूट लिए थे।चार में से एक बदमाश पूर्णिया जिला का रहने वाला सोनू कुमार को घटना के बाद मकई के खेत में भागने के क्रम में ग्रामीणों ने धर दबोचा था।बदमाशों ने बैंककर्मियों के कार को रूकवाने के असफल प्रयास के बाद कार के ड्राइवर वाली सीट के पास गोलीबारी भी की थी।जिससे बचाने के क्रम में कार दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और बदमाश पैसे दुर्घटनाग्रस्त कार से पैसे लूट लिए थे।