मीरजापुर, 24 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों को मेसेज भेजने को लेकर शुक्रवार की देर शाम देहात कोतवाली ने मुकदमा दर्ज किया।
अपना दल (एस) आईटी मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष दुर्गेश सिंह पटेल ने देहात कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर कुछ अज्ञात ठगी के उद्देश्य से लोगों को मेसेज भेज रहे हैं। उन्होंने पुलिस से मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की थी। देहात कोतवाल अजय सेठ ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।