मप्रः मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने अरुण जेटली और शिवराम हरि राजगुरु को किया याद

भोपाल, 24 अगस्‍त (हि.स.)। आज (शनिवार) को देश के पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की पुण्यतिथि एवं स्वतंत्रता सेनानी शिवराम हरि राजगुरु की जयंती है। इस मौके पर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उन्‍हें याद करते हुए नमन किया।

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से कहा कि ” पूर्व केंद्रीय मंत्री, परम श्रद्धेय अरुण जेटली जी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। विधि क्षेत्र के माध्यम से जनसेवा की आपने अद्वितीय प्रेरणा दी है। प्रखर विचार, ओजस्वी वाणी एवं राष्ट्र सेवा से परिपूर्ण आपका व्यक्तित्व एवं कृतित्व आने वाली पीढ़ियों को देश भक्ति की प्रेरणा देते रहेंगे।”

शिवराम जी को याद करते हुए मुख्‍यमंत्री ने कहा कि ” स्वतंत्रता सेनानी, परम श्रद्धेय शिवराम हरि राजगुरु जी को जयंती पर सादर नमन करता हूं। अत्याचारी जेपी सौंडर्स को मौत के घाट उतारने के साथ दिल्ली में सेंट्रल एसेंबली में बम धमाकों से आपने दमनकारी ताकतों के खिलाफ बिगुल फूंक दिया था। संपूर्ण राष्ट्र आपके ऋण से कभी उऋण न हो सकेगा।”