इंदौर, 23 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में महू के पास सिमरोल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चोरल में गुरुवार देर रात एक निर्माणाधीन फार्म हाउस की छत गिर गई। इससे वहां सो रहे छह मजदूर मलबे में दब गए। शुक्रवार सुबह ग्रामीण जब मौके पर पहुंचे तो हादसे का पता लगा। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया।
जानकारी के मुताबिक, इंदौर के एक वकील द्वारा ग्राम चोरल में फार्म हाउस का निर्माण कराया जा रहा है। यहां काम करने वाले सभी मजदूर भी इंदौर के रहने वाले हैं। गुरुवार को काम खत्म होने के बाद सभी मजदूर रात में खाना खाकर निर्माणाधीन इमारत में ही सोए थे। इसी दौरान देर रात यह हादसा हो गया। निर्माणाधीन फार्म हाउस की छत गिरने से छह मजदूर मलबे में दब गए। फिलहाल सिमरोल थाना पुलिस मजदूरों को निकालने का प्रयास कर रही है। मलबा हटाने के लिए जेसीबी मंगाई गई है। प्रशासन का अमला भी मौके पर पहुंच गया है।