नगांव (असम), 23 अगस्त (हि.स.)। नगांव जिले के सामगुरी के पुथीखैती में बदमाशों के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने आज बताया कि बीती रात रास्ते में सुलेमान अली नामक व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमला किया गया।
रूपहीहाट-शलमारी के सुलेमान अली स्थानीय लोगों द्वारा गंभीर रूप से घायल अवस्था में नगांव अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। सुलेमान पर किन परिस्थितियों में जानलेवा हमला किसने किया, इसका पुलिस जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा।