मीरजापुर, 23 अगस्त (हि.स.)। चुनार थाना क्षेत्र के बरेवां गांव में गुरूवार की देर शाम बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत हो गई। किसान खेत में मजदूरों से धान की निराई करवा रहा था।
बरेवां गांव निवासी राजितराम सिंह (70) देर शाम को खेत में मजदूरों से धान की निराई करवा रहा था। इसी दौरान बारिश होने लगी और गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आकर किसान राजितराम गम्भीर रूप से झुलस गया और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। परिवार में कोहराम मच गया।