लखनऊ, 23 अगस्त(हि.स.)।लखनऊ जोन ए के देवांश चौरसिया, मो.अयान खान, प्रांजल जोशी, दिव्यांशु बिष्ट, स्वरित मिश्रा ने सीआईएससीई
(यूपी-यूके) रीजनल बाक्सिंग टूर्नामेंट में अपने दमदार पंचों के सहारे स्वर्ण पदक
अपने नाम किए।इस मैच में44-46 किग्रा में
मेरठ जोन के अर्णव सिंह ने कानपुर उत्तर के सिद्ध
वर्द्धन को हराया।
सेंट थॉमस
मिशन हाई स्कूल, लखनऊ द्वारा केडी सिंह बाबू
स्टेडियम के बाक्सिंग हाल में आयोजित तीन दिवसीय टूर्नामेंट के दूसरे दिन खेले गए
फाइनल में बालिका वर्ग में लखनऊ जोन बी की शबी अली व लखनऊ जोन ए की हर्षिता तिवारी
ने भी स्वर्णिम सफलता हासिल की। शुक्रवार के पदक
विजेताओं को सेंट थॉमस मिशन हाई, स्कूल, लखनऊ के फादर जयसन जोसेफ व
प्रधानाचार्या डा.रुपम दुबे ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
शुक्रवार
को खेले गए
फाइनल मुकाबलों के परिणाम
अंडर-14 बालक वर्ग
30-32 किग्रा में
लखनऊ जोन ए के मोहम्मद अयान खान ने लखनऊ जोन बी के उन्नत गुप्ता को हराया
32-34 किग्रा में
लखनऊ जोन ए के देवांश चौरसिया ने कानपुर दक्षिण के विनायक तिवारी को हराया
34-36 किग्रा में
कानपुर उत्तर के अक्षत सिंह ने लखनऊ जोन ए के आदित्य सिंह अलेरिया को हराया
36-38 किग्रा में
लखनऊ जोन ए के प्रांजल जोशी ने कानपुर दक्षिण के दक्ष पाण्डेय को हराया
38-40 किग्रा में
कानपुर दक्षिण के अनंत तिवारी ने लखनऊ जोन ए के आलोक वर्मा को हराया
40-42 किग्रा में
लखनऊ जोन ए के दिव्यांशु बिष्ट ने मेरठ के इंद्रजीत सिंह को हराया
42-44 किग्रा में
लखनऊ जोन ए के स्वर्णित मिश्रा ने कानपुर उत्तर के वैभव कुमार शर्मा को
हराया
44-46 किग्रा में
मेरठ जोन के अणर्व सिंह ने कानपुर उत्तर के सिद्ध वर्द्धन को हराया
46-48 किग्रा में
लखनऊ जोन बी के यजदान ने कानपुर दक्षिण के यथार्थ को हराया
48-50 किग्रा में
कानपुर उत्तर के शौर्य वर्द्धन ने मेरठ के अविरल दीक्षित को हराया
अंडर-17 बालिका वर्ग
42 किग्रा से
कम भार वर्ग में कानपुर उत्तर की सिद्धि गुप्ता ने लखनऊ बी की प्रगति गुप्ता को
हराया।
42-44 किग्रा में
मेरठ की दीशिका चौधरी ने कानपुर उत्तर की नूर ऐयानी खान को हराया
44-46 किग्रा में
मेरठ की खुशी तोमर ने कानपुर उत्तर की कनीज आयशा को हराया
46-48 किग्रा में
कानपुर दक्षिण की उर्वी सोनी ने मेरठ की कार्वी यादव को हराया
48-50 किग्रा में
प्रयागराज जोन की आरना मिश्रा ने कानपुर दक्षिण की मन्नत कुशवाहा को हराया
54-57 किग्रा में
लखनऊ जोन बी की शबी अली ने कानपुर दक्षिण की वैष्णवी गुप्ता को हराया
57-60 किग्रा में
कानपुर दक्षिण की जैहरा नूर ने लखनऊ जोन बी की तनु सिंह को हराया।
60-63 किग्रा में
कानपुर दक्षिण की भानु गौतम ने मेरठ की अवनी को हराया
63-66 किग्रा में
कानपुर उत्तर की राधिका खन्ना ने कानपुर दक्षिण की नौशीन बेगम को हराया
अंडर-19 बालिका वर्ग
51-44 किग्रा भार वर्ग में
लखनऊ जोन ए की हर्षिता तिवारी ने कानपुर दक्षिण की वंशिका गुप्ता को हराया
60-64 किग्रा में मेरठ की
तन्वी मणि ने कानपुर दक्षिण की माही दुबे को हराया