रांची, 22 अगस्त (हि.स.)। कांके रोड स्थित कैंब्रियन पब्लिक स्कूल में संस्कृत सप्ताह महोत्सव मनाया जा रहा है। इसके तहत गुरुवार को विशेष सभा का आयोजन किया गया एवं कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या डॉ० नीता पांडेय ने किया
इस दौरान छात्रों द्वारा ‘संस्कृत गंगाधरा’ संस्कृत गीत एवं ‘उमापति महादेव’ गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया।
छठी कक्षा की छात्रा अदिति आर्या ने वेद मंत्रों का पाठ किया ।
साथ ही नवीं कक्षा के छात्र शैलोज सिंह द्वारा संस्कृत में संभाषण और दसवीं कक्षा की छात्रा रचिता सिंह द्वारा संस्कृत के महत्व को बदलाते हुए अंग्रेजी भाषा में संभाषण प्रस्तुत किया गया । कक्षा पांचवीं से दसवीं तक के छात्रों द्वारा संस्कृत में सुविचार लेखन, पोस्टर मेकिंग एवं संस्कृत से संबंधित मॉडल बनाए गए ।
मौके पर प्राचार्या डॉ० नीता पांडेय ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि संस्कृत भाषा विश्व की प्राचीनतम भाषा है, इसी में देश की संस्कृति, सभ्यता , सदाचार और आत्मा का वास है।