-चार लुटेरे गिरफ्तार,लूटे गये साढ़े साठ हजार रुपये बरामद
पूर्वी चंपारण,19अगस्त(हि.स.)। जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र मे यूपी के एक व्यसायी से अपराधियों ने बारह लाख रुपये लूट लिया।
इस दौरान अपराधियों ने व्यवसायी की जमकर पिटाई भी किया। घटना कृतपुर मठिया गांव की है। वही व्यवसायी ने घायल स्थिति में ही घटना की मौखिक सूचना हरसिद्धि थाना को देकर इलाज के लिए गोरखपुर चला गया। लिखित शिकायत नहीं मिलने के बावजूद भी डीएसपी रंजन कुमार की टीम ने लूट कांड का उद्भेदन करने में जुटी रही।नतीजतन टीम ने लूट कांड का उद्भेदन करते हुए लूट कांड में शामिल चार अपराधियो को गिरफ्तार करते हुए लूटे गए साढ़े साठ हजार रुपये बरामद किया है। जानकारी देते डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के व्यवसायी आनंद प्रकाश ओझा ने रविवार को हरसिद्धि थाना में आवेदन देकर बारह लाख रुपये लूट लिए जाने का प्राथमिकी दर्ज कराया। दर्ज कराये गये प्राथमिकी के अनुसार व्यवसायी आनंद प्रकाश को कटे फ़टे चौबीस लाख रुपये देने के बदले बारह लाख रुपये लेने के लिए बुलाया गया था। परन्तु जब उक्त व्यवसायी रुपये लेकर बुलाये गये जगह पर पहुंचा तो उसे पीटकर उससे बारह लाख रुपये लूट लिया गया। जिसको लेकर डीएसपी की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिला के रोमल खान के पुत्र शाहनवाज खान, हरसिद्धि थाना क्षेत्र के कृतपुर मठिया गांव के तेजबहादुर सिंह के पुत्र अमरेन्द्र सिंह, बगहा गांव के राजाराम ठाकुर का पुत्र रंजन कुमार उर्फ छोटन ठाकुर और पहाड़पुर थाना क्षेत्र के कमाल पिपरा के बिरेन्द्र प्रसाद के पुत्र सत्यम कुमार को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से लूट का साठे साठ हजार रुपये बरामद हुआ है। छापेमारी टीम में डीएसपी के अलावे हरसिद्धि थानाध्यक्ष निर्भय कुमार, एसआई रविरंजन कुमार, पीएसआई अविनाश कुमार,अमित कुमार, चौकीदार तफसीर आलम व रामबाबू यादव सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।उल्लेखनीय है,कि इस गैग का संचालन बगहा के छोटन ठाकुर व सत्यम करता है,जो करीब दो वर्ष से लूट पाट का काम करता है,पुलिस इस मामले का अनुसंधान करते हुए इस गैग के सरगना की तलाश में जुटी है।