स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को जोड़ने वाला वडोदरा मार्ग हाईस्पीड कॉरिडोर के रूप में विकसित होगा

-मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने 382 करोड़ रुपये के आवंटन को दी मंजूरी

गांधीनगर, 18 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने विश्व प्रसिद्ध स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के साथ वडोदरा को जोड़ने वाले मार्ग को हाईस्पीड कॉरिडोर के रूप में विकसित करने के कार्यों के लिए 381.16 करोड़ रुपये आवंटित करने को मंजूरी दी है।

सरोवर बांध पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का समग्र परिसर विश्व भर के पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बना है और बड़ी संख्या में पर्यटक यहां आते हैं। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इन पर्यटकों को यहां तक पहुंचाने एवं समग्र क्षेत्र के पर्यटन विकास को गति देने के उद्देश्य से इस हाईस्पीड कॉरिडोर के निर्माण को मंजूरी दी है। इस परियोजना के पहले चरण में वडोदरा राष्ट्रीय राजमार्ग 48 जंक्शन से वडोदरा नगरीय विकास प्राधिकरण (वुडा) की सीमा तक छह मार्गीय सड़क निर्माण तथा दोनों ओर सर्विस रोड का कार्य, वुडा सीमा से डभोई तक के कुल सड़क मार्ग में बाकी बची 2.5 किलोमीटर लंबी सड़क का स्टैंडर्ड चार मार्गीयकरण किया जाएगा। इतना ही नहीं, इन कार्यों में दो अंडरपास तथा दो एलिवेटेड कॉरिडोर का भी निर्माण होगा। रतनपुर चौकड़ी तथा थुवावी जंक्शन पर 6 मार्गीय व्हीकल अंडरपास तथा केलनपुर गांव में एवं सिनोर चौकड़ी पर 4 मार्गीय एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण भी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *