मुख्यमंत्री योगी ने घायलों के समुचित उपचार के दिए निर्देश
बुलंदशहर, 18 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के सलेमपुर थाना क्षेत्र में शिकारपुर-बुलंदशहर रोड पर मैक्स पिकअप और निजी बस में रविवार सुबह हुई भिड़ंत में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 29 लोग घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लेते हुए घायलों को समुचित उपचार कराने का निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने मीडियाकर्मियों को बताया कि आज एक पिकअप गाड़ी गाजियाबाद से संभल की ओर जा रही थी और एक निजी बस बुलंदशहर की तरफ आ रही थी। इसी दौरान सलेमपुर थाना क्षेत्र में पिकअप और निजी बस की आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। दोनों वाहनों में कुल 39 लोग सवार थे। इनमें 10 लोगों की मौत हो गई और 29 लोग घायल हुए हैं।
पुलिस ने अब तक आठ शवों की शिनाख्त कर ली है। जिन आठ लोगों की शिनाख्त हुई है उनमें अलीगढ़ जिले के अहेरिया नगला निवासी मुकुट सिंह (35), दीन नाथ (45), बृजेश (18), शिशुपाल (27), बाबू सिंह (19), गिर्राज सिंह (26), ओमकार (30) और सुगरपाल (35) शामिल हैं।
घायलों में राजेश, अंकित, अमित, किताब सिंह, साधना, सत्येन्द्र,राधेश्याम, मोनिका, गोल्डी, जेपी सिंह, सोनू, उम्मेद, गौतम, संतोष, रजनीश, रामपाल, महेन्द्र, अशोक, रंजीत, निधि, कंद्धित शर्मा, सरोज, पप्पू, प्रवीण, आशीष, अवधेश, रजनेश, अरव और अरविंद है, जो अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। घायलों में कुछ संभल और कुछ अलीगढ़ जिले के अहेरिया नगला के निवासी हैं।