नई दिल्ली, 9 अगस्त (हि.स.)। पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के कारण शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में भी निवेशकों का जोश बुलंदी पर रहा। आज के कारोबार की शुरुआत जोरदार मजबूती के साथ हुई थी। दिन के कारोबार में मुनाफा वसूली शुरू होने के कारण बाजार में मामूली गिरावट भी आई। इसके बावजूद पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स और निफ्टी 1.04 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहे।पूरे दिन के कारोबार के बाद आज बीएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स मजबूती के साथ हरे निशान में बंद हुए। कैपिटल गुड्स, रियल्टी, आईटी, ऑटोमोबाइल, पावर, पीएसयू बैंक और मीडिया इंडेक्स में आज एक से दो प्रतिशत तक की मजबूती दर्ज की गई। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.21 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.79 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।आज बाजार में आई मजबूती के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 450.17 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 445.75 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 4.42 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 4,006 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,332 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,571 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 103 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,352 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,442 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान और 910 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 28 शेयर बढ़त के साथ और 2 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 44 शेयर हरे निशान में और 6 शेयर लाल निशान में बंद हुए।बीएसई का सेंसेक्स आज 1,098.02 अंक उछल कर 79,984.24 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के कुछ देर बाद बाजार में मुनाफा वसूली शुरू हो जाने की वजह से ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 400 अंक से अधिक टूट कर 79,549.09 अंक तक आ गया। हालांकि पहले घंटे का कारोबार होने के बाद खरीदारों ने एक बार फिर लिवाली का जोर बना दिया, जिससे इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई। पूरे दिन की खरीद-बिक्री के बाद सेंसेक्स 819.69 अंक की बढ़त के साथ 79,705.91 अंक के स्तर पर बंद हुआ।सेंसेक्स की तरह एनएसई के निफ्टी ने आज 269.85 अंक की छलांग लगा कर 24,386.85 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में खरीदारी का सपोर्ट मिलने पर ये सूचकांक 302.75 अंक की मजबूती के साथ 24,419.75 अंक के स्तर तक पहुंचने में सफल रहा। इसके बाद बाजार में मुनाफा वसूली शुरू हो जाने की वजह से इस सूचकांक की चाल में भी गिरावट आ गई। पूरे दिन के कारोबार के बाद निफ्टी 250.50 में अंक की तेजी के साथ 24,367.50 अंक के स्तर पर बंद हुआ।दिनभर हुई खरीद-बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से आयशर मोटर्स 5.54 प्रतिशत, ओएनजीसी 3.05 प्रतिशत, श्रीराम फाइनेंस 2.99 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 2.74 प्रतिशत और टाटा मोटर्स 2.53 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, बीपीसीएल 1.45 प्रतिशत, एचडीएफसी लाइफ 1.12 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा 0.17 प्रतिशत, सन फार्मास्युटिकल्स 0.10 प्रतिशत और डिवीज लेबोरेट्रीज 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
2024-08-09