काठमांडू, 09 अगस्त (हि.स.)। नेपाल के कई धार्मिक तथा सामाजिक संगठनों ने बांग्लादेश में हिन्दुओं के साथ हो रहे अमानवीय कृत पर चिंता व्यक्त की है। इन संगठनों ने इस पर विश्व समुदाय की चुप्पी पर सवाल भी खडे किए हैं।
हिन्दू राष्ट्र स्वाभिमान जागरण अभियान ने काठमांडू में एक कार्यक्रम में वक्ताओं ने बांग्लादेश में हिन्दुओं के साथ हो रहे अत्याचार पर गंभीर चिंता जताई। इस कार्यक्रम में करीब पचास से अधिक धार्मिक तथा सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। वक्ताओं ने इस मसले पर एकजुट होने का आह्वान किया। साथ ही नेपाल की चुप्पी पर भी आश्चर्य जताया।
हिन्दू राष्ट्र स्वाभिमान जागरण अभियान के संयोजक गोपाल पराजुली ने कहा कि मानवाधिकार की रक्षा पर ढिंढोरा पिटने वाला अन्तरराष्ट्रीय समुदाय की इन घटनाओं पर चुप्पी आश्चर्यजनक है। भारत सरकार के अलावा किसी भी देश की सरकार या अन्तरराष्ट्रीय मानवाधिकारवादी संस्थाएं इस पर कुछ नहीं बोल रही है।
हिन्दू राष्ट्र स्वाभिमान जागरण अभियान ने शनिवार को काठमांडू के माईतीघर मंडला में बांग्लादेश की हिंसा में मारे गए हिन्दुओं के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया है। काठमांडू के अलावा भी देश के सभी प्रमुख शहरों में इसी तरह का आयोजन किए जाने का फैसला किया गया है।