गुवाहाटी, 25 जुलाई (हि.स.)। असम पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक महिला तस्कर को हेरोइन के साथ गुवाहाटी से गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ की एक टीम ने गुरुवार की दोपहर गुवाहाटी के हाथीगांव थाना क्षेत्र के नोटबामा, सिजुबारी मजार स्थित ओली देवी बेगम नामक महिला के घर पर छापा मारा।
इस दौरान एक कुख्यात महिला ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा उक्त छापामारी में संदिग्ध हेरोइन वाले 13 साबुनदानी बरामद किये गये। हेरोइन का वजन 150.5 ग्राम है। नकद 13 हजार रुपये तथा एक मोबाइल हैंडसेट भी इस दौरान बरामद किया गया।
गिरफ्तार महिला की पहचान ओली देवी बेगम (29, नोटबामा, सिजुबारी मजार, हाथीगांव) के रूप में हुई है। मामले में पुलिस ने परवर्ती कानूनी प्रक्रिया शुरू की है।