नगांव (असम), 25 जुलाई (हि.स.)। पुरनीगोदाम के गनाकाटी-हाथीगांव में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
पुलिस ने गुरुवार को बताया कि शिलघाट जा रही ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हुई। यह पता नहीं चला है कि मृतक वास्तव में पटरियों पर बैठा था या ट्रेन का यात्री था।
रेलवे पुलिस चापरमुख स्टेशन से पहुंचकर शव बरामद किया। शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेज दिया गया है। अंतिम सूचना तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।