नगांव (असम), 24 जुलाई (हि.स.)। राज्य के जल संसाधन आदि मामलों के मंत्री पीयूष हजारिका ने बुधवार को नगांव जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। इस दौरान मंत्री हजारिका क्षतिग्रस्त हुए तटबंधों के चल रहे मरम्मत के कार्य का निरीक्षण किया।
बाद में मंत्री नगांव स्थित रत्नाकर बरकाकती उच्च माध्यमिक विद्यालय स्थित बाढ़ राहत शिविर में पहुंचे, जहां उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी तथा तत्काल ही इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान मंत्री के साथ कई वरिष्ठ विभागीय पदाधिकारी तथा अन्य गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।