गुवाहाटी, 21 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने रविवार को असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से असम राजभवन में मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को राज्य की मौजूदा कानून-व्यवस्था की स्थिति एवं राज्य के विभिन्न जिलों में चल रही योजनाओं से संबंधित कार्यों के बारे में अद्यतन जानकारी दी।
मुलाकात के बाद सोशल मीडिया के जरिए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज राज्यपाल से मुलाकात कर वे अति आनंदित हुए हैं। राज्यपाल से हर मुलाकात के दौरान उन्हें नए-नए अनुभव प्राप्त होते हैं। सरकारी शासन व्यवस्था को लेकर राज्यपाल का हर परामर्श उनके अनुभव को समृद्ध करता है।