एसएसबी के महानिरीक्षक ने प्रथम वाहिनी का किया दौरा

गुवाहाटी, 20 जुलाई (हि.स.)। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के महानिरीक्षक सुधीर वर्मा सीमांत मुख्यालय गुवाहाटी स्थित प्रथम वाहिनी सोनापुर का दौरा किया। सर्वप्रथम कमाण्डेंट सुनील कौशिक एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा वाहिनी के प्रांगण में स्वागत किया गया। इसके उपरांत उन्होंने शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। तत्पश्चात गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उनका सम्मान किया या गया।

उन्होंने वाहिनी परिसर, कार्यालय ब्लॉक और यूनिट अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने वाहिनी परिसर के अंदर नवनिर्मित शिवलिंग का उद्घाटन तथा पौधारोपण किया। इस दौरान वर्मा ने सैनिक सम्मेलन को संबोधित किया, जिसमें उनहोने परिसर क्षेत्र को अच्छी तरह से बनाए रखने के लिए यूनिट के कमांडेंट और कर्मियों की प्रशंसा की और शारीरिक दक्क्षता को बनाये रखने पर जोर दिया।

उन्होंने ऑनलाइन जुआ ऐप्स, अनावश्यक व्यक्तिगत ऋण लेने और वित्तीय प्रबंधन के बारे में भी सभी जवानों को जागरूक किया उसके पश्चात महानिरीक्षक ने सभी जवानों के साथ खाना खाया और कार्यक्रम का समापन उनको स्मृति चिह्न भेंट कर किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *