जोरहाट (असम), 19 जुलाई (हि.स.)। मरियानी में भोगदई नदी से शुक्रवार को एक शव बरामद किया गया। स्थानीय लोगों ने मरियानी नेपाली बस्ती के पास भोगदई नदी में व्यक्ति का शव तैरते देखा।
स्थानीय लोगों को संदेह है कि अज्ञात शव नगालैंड की तरफ से बहकर आया होगा। मरियानी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है