फेडएक्स प्रतियोगिता के विजेता सिंगापुर में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

नई दिल्ली, 15 जुलाई (हि.स.)। विश्व की प्रमुख एक्सप्रेस परिवहन कंपनी फेडरल एक्सप्रेस कॉर्पोरेशन ने 2024 फेडएक्स और जूनियर अचीवमेंट इंटरनेशनल ट्रेड चैलेंज (फेडएक्‍स/जेए आईटीसी) इंडिया नेशनल प्रतियोगिताओं के छह विजेता विद्यार्थियों की घोषणा की है। यह विजेता अगले माह अगस्त में सिंगापुर में होने वाली फेडएक्‍स/जेए आईटीसी एशिया, मध्य पूर्व और अफ्रीका क्षेत्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

फेडरल एक्सप्रेस कॉर्पोरेशन की विज्ञप्ति के अनुसार, स्‍ट्रॉबेरी फील्‍ड्स हाईस्‍कूल चंडीगढ़ के करण बरार, अथर्व तेग रट्टन, डॉ. बीआर आम्‍बेडकर स्‍कूल ऑफ स्‍पेश्‍यलाइज्‍ड एक्‍सीलेंस कालकाजी के अंश बेनीवाल, रश्‍मि सिन्‍हा, स्‍कॉटिश हाई इंटरनेशनल स्‍कूल गुरुग्राम के गायत्री सरीन और काशवी कुमार प्रतियोगिता में विजयी हुए हैं। यह युवा सिंगापुर में आयोजित रीजनल फाइनल्‍स में भारत क प्रतिनिधित्‍व करेंगे। कोरोना महामारी के बाद यह पहली बार है, जब इस वर्ष एशिया पैसिफिक रीजनल फाइनल्स का आयोजन होगा। इस प्रतियोगिता में भारतीय विजेता हॉन्गकॉन्ग, जापान, इंडोनेशिया, कोरिया, मलेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम के विद्यार्थियों के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे। फेडएक्स एक वरिष्ठ अधिकारी नितिन नवनीत टाटीवाला ने इन विद्यार्थियों को बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *