बेरोजगारी पर विपक्ष के झूठ का किया पर्दाफाश, भाजपा ने कहा-पिछले दस सालों में 12.5 करोड़ नौकरियां पैदा की गईं

नई दिल्ली, 11 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी देश के लोगों को गुमराह कर रहे हैं। राहुल गांधी ने केवल सदन के पटल से हिन्दू धर्म का अपमान ही नहीं किया बल्कि झूठ भी बोला। उन्होंने झूठ को अपना धर्म बना लिया है। वे देश को नीचा दिखाने का काम करते हैं।विपक्ष के देश में महंगाई, बेरोजगारी बढ़ने के बयान पर भाजपा ने कहा कि विपक्ष लोगों काे गुमराह कर रहा है। गुरुवार को भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में पार्टी प्रवक्ता जफर इस्लाम ने कहा कि आरबीआई के आकड़े बता रहे हैं कि विपक्ष किस तरह से बेरोजगारी, महंगाई और अर्थव्यवस्था पर झूठ बोल रहा है। हाथ में संविधान की किताब लेकर चलने वाले कांग्रेस के नेता झूठ फैलाने में लगे हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा के तहत, केवल 10 वर्षों (वित्त वर्ष 2014-23) में 12.5 करोड़ नौकरियां पैदा हुईं, जिससे भारत दुनिया के सबसे अच्छे नौकरी पैदा करने वाले देशों में से एक बन गया। इसके विपरीत, मनमोहन सिंह के शासनकाल में 2004-14 के बीच केवल 2.9 करोड़ रोजगार सृजन हुआ था। इसी तरह महंगाई दर भी पिछले दस सालों में पांच प्रतिशत से नीचे रही है। जफर इस्लाम ने कहा कि कल ही भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा भारत में रोजगार सृजन पर जारी रिपोर्ट दर्शाती है कि कैसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में, भारत ने सफलतापूर्वक तेजी से नई नौकरियां, नए रोजगार के अवसर पैदा किए हैं। 1981-82 के बाद पिछले वर्ष लगभग 2.5 गुना अधिक संख्या में रोजगार के अवसर उपलब्ध हुए। इससे पहले 2022-23 में लगभग 6 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।एसबीआई ने भी एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें कहा गया है कि 2014-2023 के बीच 12.5 करोड़ नौकरियां पैदा हुई हैं। 2004-2014 तक यह संख्या सिर्फ 2.90 करोड़ थी, यह यूपीए शासन के 10 वर्षों में थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री माेदी के कार्यकाल में बैंक की हालत मजबूत हुई है। एनपीए की रिकवरी हो रही है। बैंक की हालत मजबूत होने के साथ वे लोन देने में सक्षम हैं। क्रेडिट वैल्यूशन के आधार पर लोन मिलता है। इससे समझ में आता है कि निजी निवेश को बढ़ाने के लिए स्थितियां अनुकूल हो गई हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की संख्या भी एमएसएमई के उद्यम पंजीकरण पोर्टल पर कुल 20 करोड़ हैं। अर्थव्यवस्था वर्तमान में 7.5 प्रतिशत और 8 प्रतिशत से अधिक की दर से बढ़ रही है। अगले 2-3 वर्षों में हम 3.9 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था से 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *