लखीमपुर (असम), 11 जुलाई (हि.स.)। लखीमपुर में 134 ग्राम हेरोइन बरामद करने के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने गुरुवार को बताया कि सर्किल लालुक इंस्पेक्टर के नेतृत्व में लालुक के थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों ने एक अभियान चलाया। इस दौरान 72 ग्राम वजन हेरोइन वाले छह साबुन के डिब्बे और हेरोइन युक्त 48 शीशियां बरामद की गईं। जब्त हेरोइन का कुल वजन 134 ग्राम बताया गया है। इस दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस सिलसिले में कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।
2024-07-11