गुवाहाटी, 10 जुलाई (हि.स.)। असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) की अनुशासन कार्रवाई समिति की पहली बैठक बुधवार को गुवाहाटी के राजीव भवन में एपीसीसी अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा की पहल और उपस्थिति में आयोजित हुई।
बैठक में नवगठित अनुशासन कार्रवाई समिति के अध्यक्ष नृपेन ठाकुरिया, सह-अध्यक्ष बबीता शर्मा और सदस्य-सचिव एडवोकेट शिराज़ुल हुसैन सैकिया ने भाग लिया। बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार बीते लोकसभा चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों से संबद्ध शिकायतों के संबंध में सभी पार्टी सदस्यों को एक आधिकारिक नोटिस दिया गया है।
वर्तमान में, असम पीसीसी को 6 जिलों से 35 शिकायतें मिली हैं। शिकायतों पर गौर करने के बाद समिति के सदस्य संबंधित जिलों का दौरा करेंगे और एपीसीसी अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा और एआईसीसी महासचिव (असम प्रभारी) जितेंद्र सिंह को मामलों की हकीकत से अवगत कराएंगे। समिति द्वारा विचार-विमर्श के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
2024-07-10