लखनऊ, 09 जुलाई (हि.स.)। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली से लौटते वक्त लखनऊ जिले के मोहनलालगंज में किसानों को देखकर रुके और उनकी समस्याएं पूछीं। राहुल गांधी को देखकर वहां भारतीय किसान यूनियन से जुड़े कई पदाधिकारी भी जुट गए। किसानों ने राहुल गांधी से भूमाफिया के जमीन कब्जाने, एलडीए की कार्रवाई और अधिग्रहण जैसे मुद्दों पर विस्तृत बातचीत की।
दरअसल, मोहनलालगंज में अपनी मांगों के समर्थन में किसान कमिश्नर आवास की ओर कूच कर रहे थे। इसी दौरान राहुल गांधी का काफिला वहां से गुजर रहा था। उन्होंने अपना काफिला रोक कर किसानों से बातचीत की। राहुल गांधी ने किसानों से मांग पत्र लिया। किसानों के सड़क पर उतर आने की सूचना मिली तो पुलिस भी सक्रिय हुई और मौके पर पहुंचकर तत्काल उन्हें सड़क से हटाया। इस दौरान किसान यूनियन के पदाधिकारियों की पुलिसकर्मियों के साथ कहासुनी भी हुई।
2024-07-09