-6 और 7 जुलाई को विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
अहमदाबाद, 3 जुलाई (हि.स.)। केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह 5 जुलाई को देर रात अहमदाबाद आएंगे। अपने दो दिन के प्रवास में शाह कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 5 जुलाई की रात्रि अहमदाबाद आएंगे। यहां रात्रि विश्राम के बाद वे 6 जुलाई को सुबह गांधीनगर के महात्मा मंदिर में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में देश भर से 5 हजार सहकारी अग्रणी मौजूद रहेंगे।
इसके बाद 7 जुलाई को शाह अहमदाबाद में निकलने वाली भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल होंगे। रथ यात्रा से पूर्व शाह अपने परिवार के साथ भगवान जगन्नाथ की मंगला आरती में शामिल होंगे।
अहमदाबाद में आषाढी दूज को निकलने वाली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा देश की दूसरी सबसे बड़ी रथ यात्रा मानी जाती है। इस बार यह 147वीं रथयात्रा होगी।
अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा एजेंसियों को पहले से सतर्क किया गया है। इस बार सुरक्षा के लिए 16 किलोमीटर लंबे यात्रा रूट पर करीब 18 हजार 784 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे।