जम्मू, 02 जुलाई (हि.स.)। अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों का पांचवां जत्था मंगलवार सुबह जम्मू से सुरक्षा काफिले में घाटी के लिए रवाना हुआ। सोमवार को 23,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने 3,880 मीटर ऊंचे पवित्र गुफा मंदिर में दर्शन किए, जिससे तीर्थयात्रियों की कुल संख्या 51,000 के आंकड़े को पार कर गई।
अधिकारियों ने बताया कि 6537 तीर्थयात्रियों का पांचवां जत्था 261 वाहनों में सवार होकर सुबह 3.15 बजे बालटाल और पालगाम आधार शिविरों के लिए रवाना हुआ। जत्थे को सुरक्षा वाहनों द्वारा सुरक्षा प्रदान की गई। 4431 तीर्थयात्रियों ने अपनी यात्रा के लिए 48 किलोमीटर लंबे पारंपरिक पहलगाम मार्ग को चुना जबकि 2106 तीर्थयात्रियों ने छोटे लेकिन खड़ी चढ़ाई वाले 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग को चुना।
इसके साथ ही 28 जून को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाने के बाद से अब तक कुल 26,101 तीर्थयात्री जम्मू बेस कैंप से घाटी के लिए रवाना हो चुके हैं। 52 दिवसीय यात्रा औपचारिक रूप से 29 जून को शुरू हुई और 19 अगस्त को समाप्त होगी।