बंगाईगांव (असम), 01 जुलाई (हि.स.)। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के निर्देशानुसार 01 से 15 जुलाई तक सभी उपक्रमों में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। बंगाईगांव रिफाइनरी में आज से स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ हुआ। कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख एनके बरुवा द्वारा कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर स्वच्छता थीम पर तैयार किए गए जूट बैग का विमोचन एवं वितरण किया गया।
कर्मचारियों को स्वच्छता संबंधी सूचना से अपडेट रखने के लिए ई-जर्नल ‘स्वच्छता खबर’ का भी अनावरण किया गया। इसमें स्वच्छता गतिविधियों की रिपोर्टिंग के साथ-साथ स्वच्छता जागरूकता संबंधी सामग्रियों को भी प्रकाशित किया जाएगा।
स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर आमजन को जागरूक करने के लिए कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख बरुवा द्वारा स्वच्छता रथ को रवाना किया गया। पखवाड़ा के दौरान आज से 15 जुलाई तक बंगाईगांव रिफाइनरी के कर्मियों, आश्रितों और अन्य हितधारकों के बीच स्वच्छता की भावना को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न गतिविधियों का भी आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधकगण, महाप्रबंधक, उप महाप्रबंधक, विभाग प्रमुख, आईओओए और बीजीआरईयू के पदाधिकारी उपस्थित थे।