अरुणाचल प्रदेश में भूस्खलन और बाढ़ से कई राजमार्ग बाधित, यात्रा से बचने की सलाह

इटानगर, 30 जून (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश के विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गों पर भूस्खलन और बाढ़ केे चलते बिगड़ी परिस्थतियों में राष्ट्रीय राजमार्ग और इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) ने लोगों को यात्रा से बचने की सलाह दी है।

एनएचआईडीसीएल ने रविवार को कहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 13 बाढ़ व भूस्खलन से बुरी तरह प्रभावित है। राज्य के लोहित जिले में डेमवे-ब्रह्मकुंड ट्राई जंक्शन से परशुराम कुंड-वाकरो तक तथा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 113 अंजॉव जिले में राममंदिर-टिडिंग-खुपा-हयुलियांग-हवाई तक रोड प्रभावित हुई है। इन सड़कों पर कई भूस्खलनों और नदियों और नालों के बाढ़ का पानी आ जाने के कारण स्थिति खराब हो गई है। उन्होंने बताया कि इससे विभिन्न स्थानों पर यातायात बाधित है। इन्हें ठीक करने का अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है।

इसी बीच मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले सात दिन तक भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। इसके चलते एनएचआईडीसीएल ने यात्रियों को अगले आदेश तक इन मार्गों पर यात्रा करने से बचने की हिदायत दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *