गुवाहाटी, 30 जून (हि.स.)। बंगाईगांव पंचायत सचिव की हत्या के मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।
रविवार को गुवाहाटी के बड़बाड़ी से जनैक नार्जारी नामक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। इस सिलसिले में अब तक चंद्रकांत दास की पत्नी समेत छह आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
उल्लेखनीय है कि चार दिन पहले बंगाईगांव में पंचायत सचिव की उस समय हत्या कर दी गई थी, जब वह अपनी गाड़ी रोककर दुकान में चाय पीने के लिए उतरा था। दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने आकर उन्हें गोली मार दी थी।