इटानगर, 29 जून (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश की राजधानी क्षेत्र के जुलांग– इटानगर सड़क पर भूस्खलन में एक स्कूल बस एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। जिसमें चालक सहित दो शिक्षकों को मामूली रूप से चोट आई है।
आज शाम लगभग 3.15 बजे न्यीशी एलीट सोसाइटी (एनईएस) कार्यालय के पास रिची जोलांग में श्री श्री रविशंकर स्कूल की बस भूस्खलन की चपेट में आ गयी। बस में कुल सात लोग सवार थे। जिसमें एक छात्र, चार शिक्षक और दो दीदी (कार्यवाहक) सवार थे। बस सभी को लेकर को गनांग बाजार, इटानगर की ओर जा रही थी।
आधिकारिक स्रोत की रिपोर्ट के अनुसार इस दुर्घटना में किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ है, हालांकि दो शिक्षकों और ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं। सभी घायलों को ईलाज के बाद घर भेज दिया गया है।
बस पहाड़ी मलवे के बीच में फंसी गई थी जिसको बाद में निकल लिया गया।
रिची जोलांग के पास भारी भूस्खलन की घटना के बाद जोलांग से गणगा बाजार, इटानगर सड़क बंद हो गई है जिसको देखते हुए राजधानी जिला प्रशासन ने अगली सूचना तक गंगा-चिम्पू-जुलांग मार्ग से यातायात को डायवर्ट कर दिया है। गंगा-जुलांग से सड़क मरमत करने तक बंद कर दिया गया है।