नई दिल्ली, 27 जून (हि.स.)। केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने गुरुवार को विवादों को सुलझाने में वैकल्पिक विवाद समाधान (एडीआर) और मध्यस्थता के बढ़ते महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि किसी भी कानूनी मुद्दे के लिए सौहार्दपूर्ण निराकरण सबसे अच्छा समाधान होता है और सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम भी पार्टियों के बीच विवाद समाधान के ऐसे एडीआर तंत्र से लाभान्वित हो सकते हैं।
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय ने आज यहां उद्यमी भारत-एमएसएमई दिवस कार्यक्रम के ‘एमएसएमई पारिस्थितिकी तंत्र में कानूनी सुधार’ विषय पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान मेघवाल ने कहा कि 21वीं सदी भारत की होने जा रही है और इस संदर्भ में भारत में मध्यस्थता का केंद्र बनने की अपेक्षित क्षमता है।