प्रयागराज के फिफ्थ पिलर क्लब को हराकर सेंचुरी स्पोर्ट्स सोसाइटी ने जीता खिताब

लखनऊ, 26 जून (हि.स.)। मैन ऑफ द मैच अथर्व कुमार गुप्ता (2 विकेट, नाबाद 34 रन) के आलराउंड खेल, फैजान खान (नाबाद 50) के अर्धशतक और श्रेयांश सरोज के पांच विकेट की बदौलत सेंचुरी स्पोर्ट्स सोसायटी ने अभ्युदय यूथ प्रांतीय क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया। एकल अभियान (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का आनुषांगिक संगठन) से संबद्ध अभ्युदय यूथ क्लब द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के केडी सिंह बाबू स्टेडियम मे खेले गए फाइनल में सेंचुरी स्पोर्ट्स सोसायटी ने प्रयागराज के फिफ्थ पिलर क्लब को एकतरफा नौ विकेट से हराया।

बुधवार को फाइनल का उद्घाटन मुख्य अतिथि एकल अभियान के राष्ट्रीय प्रभारी माधवेंद्र सिंह ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त करके किया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में एकल अभियान के खेलकूद प्रभारी अनिल बंसल, समाजसेवी अमित बंसल, एकल प्रभाग प्रमुख ओम प्रकाश, टूर्नामेंट व्यवस्थापक प्रभाकर सिंह, गोपाल सिंह व अभय सिंह ने पुरस्कार प्रदान किए।

प्रतियोगिता की विजेता सेंचुरी स्पोर्ट्स सोसायटी को विजेता ट्रॉफी व 21 हजार रुपए और उपविजेता फिफ्थ पिलर क्लब को उपविजेता ट्रॉफी व 11 हजार रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। विशिष्ट पुरस्कारों में मैन ऑफ द सीरीज व सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज सचिन, सवश्रेष्ठ विकेटकीपर राज जायसवाल और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज फैजान खान चुने गए।

फाइनल में फिफ्थ पिलर क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन टीम 30.4 ओवर में मात्र 90 रन ही बना सकी। आदित्य वर्मा ने 14 और अंश यादव ने 21 रन बनाकर पारी की शुरुआत की। फिर टीम की पारी बुरी तरह लड़खड़ा गयी और कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। सेंचुरी स्पोर्ट्स सोसायटी से श्रेयांश सरोज ने फिफ्थ पिलर की आधी टीम को पवैलियन भेजा।

उन्होंने 6.4 ओवर में 20 रन देकर पांच विकेट की सफलता प्राप्त की। अथर्व कुमार गुप्ता को 2 एवं सचिन, अंशुमान मिश्रा व देवराज बघेल को 1-1 विकेट की सफलता मिली। जवाब में सेंचुरी स्पोर्ट्स सोसायटी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 12.4 ओवर में एक विकेट पर 91 रन बनाकर विजेता ट्रॉफी जीत ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *