ग्वालपाड़ा (असम), 23 जून (हि.स.)। ग्वालपाड़ा जिले में जंगली हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिले के विभिन्न हिस्सों में जंगली हाथियों का आतंक जारी है।
वन विभाग ने आज बताया कि रंगजुली में भोजन की तलाश में एक अकेला जंगली हाथी पंडितपारा गांव में घुस गया। इसके बाद उसका सामना गांव के एक व्यक्ति से हुआ। हाथी ने उस आदमी पर हमला कर उसे घसीटते हुए ले गया। नतीजतन घटनास्थल पर ही सुभाष राभा (45) नामक शख्स की मौत हो गई।
बाद में इसकी जानकारी वन विभाग और रंगजुली थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस और वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और शव को बरामद कर रंगजुली थाने ले आए। उल्लेखनीय है कि इलाके में जंगली हाथी लगातार दहशत फैला रहे हैं।