गुवाहाटी, 22 जून (हि.स.)। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में शहीद नगरी कही जाने वाली ढेकियाजुली में 22 से 25 जून तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) का प्रशिक्षण शिविर का आयोजित किया जा रहा है। अभाविप की लगातार बढ़ती संगठनात्मक गतिविधियों के मद्देनज़र दो चरणों में होने वाले इस प्रशिक्षण शिविर का पहला शिविर आज से ढेकियाजुली में आयोजित किया जा रहा है। साथ ही दूसरा चरण 1 से 4 जुलाई तक बंगाईगांव में आयोजित किया जाएगा।
प्रशिक्षण शिविर में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को विद्यार्थी परिषद की कार्यप्रणाली और आदर्शों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। एक वैचारिक छात्र निकाय के रूप में अभाविप के कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए परिषद के कार्यकर्ताओं के लिए हर साल प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाते हैं।
इस प्रशिक्षण शिविर के चार दिनों के दौरान, कार्यकर्ताओं को अभाविप की गतिविधियों, संगठन के इतिहास और भविष्य के समय में संगठन को कैसे आगे ले जाना है, इस पर प्रशिक्षित किया जाएगा।
आज के प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन सत्र में पूर्वोत्तर क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री कमल नयन, अभाविप के पूर्व कार्यकर्ता एवं वर्तमान असम सरकार के कैबिनेट मंत्री अशोक सिंघल, अभाविप असम प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष रॉबिन काकति, प्रांत मंत्री हेरोल्ड मोहन एवं प्रांत संगठन मंत्री अनूप कुमार विशेष रूप से उपस्थित थे।