बदरीनाथ/ केदारनाथ/ जोशीमठ, 21जून (हि. स.)। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बदरी-केदारनाथ धाम में योग की गंगा बही। मंदिर समिति से लेकर सेना, आईटीबीपी, तीर्थ-पुरोहित के साथ तीर्थ यात्रियों में योग के रंग में रंगे दिखे। इस अवसर पर प्रशिक्षकों ने योग के शरीर और मन को स्वस्थ रखने व आध्यात्मिक महत्व पर चर्चा की और विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया।
बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में बदरीनाथ-केदारनाथ धाम सहित मंदिर समिति के नृसिंह मंदिर जोशीमठ, ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ सहित सभी अधीधस्थ मंदिरों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास से मनाया।
इस अवसर पर सेना,आईटीबीपी, जिला प्रशासन, पुलिस, होमगार्ड, पीआरडी, जिला आयुर्वेदिक चिकित्सा विभाग सहित, तीर्थ-पुरोहितों, तीर्थयात्रियों, स्थानीय लोगों और मंदिर समिति कर्मचारियों अधिकारियों ने बदरीनाथ एवं केदारनाथ मंदिर परिसर में योग क्रियाओं में भाग लेकर योगाभ्यास किया।
बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने सभी तीर्थयात्रियों को योग दिवस की शुभकामनाएं दी। बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने अपने संदेश में कहा कि योग का दैनिक जीवन में विशेष महत्व है शरीर को स्वस्थ रखने में योग की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार की ओर से बदरीनाथ धाम रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी के सानिध्य में बदरीनाथ मंदिर परिसर में दीप प्रज्वलित कर योग कार्यक्रम की शुरूआत की। श्री बदरीनाथ मंदिर सि़ंह द्वार के सामने मंदिर के बाह्य परिसर में योग कार्यक्रम आयोजित हुआ।
योगाभ्यास में यात्रा मजिस्ट्रेट संदीप कुमार, प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान,वेदपाठी रविंद्र भट्ट, ईओ नगर पंचायत सुनील पुरोहित, थाना प्रभारी नवनीत भंडारी, भूपेंद्र रावत, अवर अभियंता गिरीश रावत, विवेक थपलियाल, संतोष तिवारी, संदेश मेहता, अजय सती,अनसुया नौटियाल, अजीत भंडारी, योगंबर नेगी, अमित पंवार विकास सनवाल, दिनेश भट्ट, हरीश जोशी आदि शामिल हुए।
श्री केदारनाथ में प्रभारी अधिकारी/ अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी सहित पुजारी शिवशंकर लिंग, केदारसभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, धर्माधिकारी ओंकार शुक्ला, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, वेदपाठी स्वयंबर सेमवाल, प्रदीप सेमवाल, अरविंद शुक्ला, लोकेंद्र रिवाड़ी, संजय तिवारी कुलदीप धर्म्वाण, ललित त्रिवेदी,प्रबल चौहान सहित बड़ी संख्या में तीर्थयात्री भी योग कार्यक्रम में शामिल हुए।
श्री नृसिंह मंदिर परिसर जोशीमठ में आयोजित योग सम्मेलन में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी विजेंद्र बिष्ट, नृसिंह मंदिर अधिकारी संदीप कपरवाण, पुजारी हनुमान प्रसाद डिमरी, अतुल डिमरी,प्रबंधक भूपेंद्र राणा आदि शामिल हुए।
श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में मंदिर प्रभारी रमेश नेगी, पुजारी बागेश लिंग, भंडार प्रभारी देवी प्रसाद तिवारी आदि ने योग कार्यक्रम में भाग लिया। इसके अलावा मंदिर समिति के कार्यालयों, विश्राम गृहों व अधीनस्थ मंदिरों से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के समाचार मिल रहे हैं।