नई दिल्ली, 21 जून (हि.स.)। रेल यात्रियों की सुविधा तथा अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने 24 जून को अंबाला-सहरसा वन-वे स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने शुक्रवार को एक बयान जारी यह जानकारी दी। इसमें बताया गया है कि रेलगाड़ी संख्या 04520 अंबाला-सहरसा वन-वे अनारक्षित स्पेशल ट्रेन अंबाला कैंट स्टेशन से 24 जून को रात्रि 7.45 बजे रवाना होगी और 26 जून को तड़के 4.15 बजे सहरसा जं. पर पहुंचेगी।
यह ट्रेन रास्ते में यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर जं., मुरादाबाद, बरेली जं., सीतापुर जं., गोंडा, बस्ती, गोरखपुर जं., पनियहवा, नरकटियागंज जं., रक्सौल जं., बैरगनिया, सीतामढ़ी, जनकपुर रोड, कमतौल, दरभंगा जं., समस्तीपुर जं., हसनपुर रोड, खगड़िया जं., मानसी जं. और सिमरी बख्तियारपुर स्टेशनों पर रुकेगी।