शुक्रवार को होगा इस साल का सबसे लंबा दिन और सबसे छोटी रात में स्ट्राबेरी मून बिखेरेगा चांदनी

– योग दिवस पर सूर्य का कर्क रेखा से योग, मप्र के 14 जिलों में कर्क रेखा पर रहेगा शून्य छाया दिवस

– 21 जून समर सोलिस्टस और स्ट्राबेरी मून की खगोलीय घटना एक साथ

भोपाल, 20 जून (हि.स.)। खगोल विज्ञान में रुचि रखने वालों के लिए शुक्रवार, 21 जून का दिन बेहद खास होने जा रहा है। इस दिन पृथ्वी के 16 देशों, भारत के आठ राज्यों सहित मध्य प्रदेश के 14 जिलों से होकर उत्तरी गोलार्द्ध में खींची गई काल्पनिक कर्क रेखा पर साल की खास खगोलीय घटना दिखेगी। इस दिन सूर्य कर्क रेखा पर पहुंचा दिखकर अपनी उत्तरायण यात्रा पूरी करेगा। इसके बाद यह अपनी वापसी की दक्षिणायन यात्रा आरंभ करेगा। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सूर्य का कर्क रेखा से योग होगा। यह साल 2024 का सबसे लम्बा दिन होगा जबकि रात सबसे छोटी होगी, जिसमें स्ट्राबेरी मून अपनी चांदनी बिखेरेगा।

राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार की इस खगोलीय घटना के कारण उत्तरी गोलार्द्ध के नगरों में दिन सबसे लंबा और रात सबसे छोटी अवधि की होगी। इस घटना को समर सोलेस्टिस कहते हैं। इस दौरान कर्क रेखा पर स्थित नगरों में सूर्य के लंबवत होने के कारण किसी भी वस्तु की छाया दोपहर में उसके आधार के नीचे बनेगी, जिससे लगेगा कि छाया गायब हो गई। कर्क रेखा के नगरों के लिए शुक्रवार को शून्य छाया दिवस होगा। खगोलीय उत्तरायण के अंतिम पड़ाव पर पहुंचने की इस घटना को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।

सारिका ने बताया कि शुक्रवार की रात की शुरुआत भी बेहद खास होगी। पश्चिम में सूर्य के ढलते ही पूर्वी आकाश में पूनम का चंद्रमा उदित होगा। इसे स्ट्राबेरी मून नाम दिया गया है, जो कि पश्चिमी देशों में इस समय पकने वाली जंगली स्ट्राबेरी के कारण रखा गया है। लगभग हर 20 साल में स्ट्राबेरी मून और समर सोलिस्टस की घटना एक साथ होती है। इस साल यह संयोग बना है।

कर्क रेखा पर स्थित भारत के राज्य

– गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश ,छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिमी बंगाल, त्रिपुरा और मिजोरम।

कर्क रेखा पर स्थित मध्य प्रदेश के जिले

– रतलाम, उज्जैन, आगरमालवा, सीहोर, भोपाल, राजगढ़, विदिशा, रायसेन, सागर, दमोह, कटनी, जबलपुर, उमरिया और शहडोल

21 जून को दिन की अवधि

– भोपाल में दिन की अवधि 13 घंटे 34 मिनट और 01 सेकेंड

– नर्मदापुरम में दिन की अवधि 13 घंटे 31 मिनट और 53 सेकेंड

– रायसेन में दिन की अवधि 13 घंटे 34 मिनट और 19 सेकेंड

– उज्जैन में दिन की अवधि 13 घंटे 34 मिनट और 42 सेकेंड

– बैतूल में दिन की अवधि 13 घंटे 28 मिनट और 22 सेकेंड

– जयपुर में दिन की अवधि 13 घंटे 50 मिनट और 07 सेकेंड

– पटना में दिन की अवधि 13 घंटे 44 मिनट और 14 सेकेंड

– जोधपुर में दिन की अवधि 13 घंटे 47 मिनट और 20 सेकेंड

– छिंदवाड़ा में दिन की अवधि 13 घंटे 28 मिनट और 57 सेकेंड

– हरदा में दिन की अवधि 13 घंटे 30 मिनट और 08 सेकेंड

– बांसवाड़ा में की अवधि 13 घंटे 35 मिनट और 16 सेकेंड

– जबलपुर में दिन की अवधि 13 घंटे 33 मिनट और 40 सेकेंड

– इंदौर में दिन की अवधि 13 घंटे 31 मिनट और 44 सेकेंड

– विदिशा में दिन की अवधि 13 घंटे 35 मिनट और 08 सेकेंड

– सीहोर में दिन की अवधि 13 घंटे 33 मिनट और 47 सेकेंड

– नई दिल्ली में दिन की अवधि 13 घंटे 58 मिनट और 01 सेकेंड

– लखनऊ में दिन की अवधि 13 घंटे 49 मिनट और 46 सेकेंड

– सहारनपुर में दिन की अवधि 14 घंटे 04 मिनट और 31 सेकेंड

– देहरादून में दिन की अवधि 14 घंटे 06 मिनट और 17 सेकेंड

– अलवर में दिन की अवधि 13 घंटे 53 मिनट और 06 सेकेंड

– उदयपुर में दिन की अवधि 13 घंटे 39 मिनट और 42 सेकेंड

– कोटा में दिन की अवधि 13 घंटे 42 मिनट और 19 सेकेंड

– अजमेर में दिन की अवधि 13 घंटे 48 मिनट और 01 सेकेंड होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *