गुवाहाटी, 16 जून (हि.स.)। आज ‘स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट’ (एसएफडी) की पहल के तहत गुवाहाटी के लाचित घाट पर सुबह 6.30 बजे से खराब मौसम के बावजूद ‘मेरा रविवार गुवाहाटी के लिए’ थीम के साथ स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के कई कार्यकर्ता सुबह ही लाचित घाट पहुंचे और इलाके में सफाई अभियान चलाया।
उल्लेखनीय है कि अभाविप पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता के लिए दिन रात मेहनत कर रहा है। एसएफडी अभाविप की गतिविधि है, जिसके माध्यम से पूरे भारत में पर्यावरण की सुरक्षा और जागरूकता के लिए काम किया जा रहा है। एसडीएफ की पहल के तहत गुवाहाटी शहर के विभिन्न हिस्सों में प्रत्येक रविवार को विभिन्न पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आज लाचित घाट पर सफाई अभियान चलाया गया। इस सफाई अभियान में एसएफडी की राष्ट्रीय सह-संयोजक शिल्पा कुमारी और अभाविप गुवाहाटी महानगर के मंत्री स्वप्ननील हालोई उपस्थित रहें। यह अभियान प्रत्येक रविवार को चलाया जाएगा।