गुवाहाटी (असम), 14 जून (हि.स.)। असम सरकार के जल संसाधन आदि मामलों के मंत्री पीयूष हजारिका ने शुक्रवार को बढ़मपुर विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। दौरे के बाद मंत्री ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि कपिली नदी के बाढ़ के पानी से नगांव जिले के बढ़मपुर क्षेत्र के ग्रेटर चांगसकी इलाके में व्यापक समस्याएं पैदा हो रही हैं। आज मंत्री स्थानीय विधायक जीतू गोस्वामी के साथ पहुंचे। स्थानीय लोगों से बातचीत की और बाढ़ की समस्या और शिकायतों का जायजा लिया।
जनता से संवाद करते हुए उन्होंने आश्वासन दिया कि कपिली नदी के तट पर चांगसकी से बरसोंग और गारोखुंदा में तटबंध का निर्माण जल्द से जल्द किया जाएगा। जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
मंत्री ने कहा कि जब वे पहली बार विधायक बने थे तो यह इलाका रोहा विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा था। मंत्री का इस क्षेत्र के लोगों के साथ भावनात्मक जुड़ाव है और वे उनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध हैं।