अगरतला, 10 जून: त्रिपुरा में पंचायत चुनाव जुलाई के अंत या अगस्त के पहले सप्ताह में होने की संभावना है। यह बात राज्य निर्वाचन आयुक्त शरदिंदु चौधरी ने आज पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कही है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान पंचायत का कार्यकाल अगस्त के पहले सप्ताह में समाप्त हो रहा है। तय समय पर चुनाव होने चाहिए। पंचायत चुनाव के लिए 35 ब्लॉकों की मतदाता सूची का प्रारूप तैयार हो चुका है। ड्राफ्ट मतदाता सूची में 35 ब्लॉकों में कुल 12,95,086 मतदाता हैं। इसके अलावा 35 ब्लॉकों में 2650 मतदान केंद्र हैं।
इस दिन उन्होंने यह भी कहा कि ड्राफ्ट सूची में 6,36,062 महिला मतदाता, 6,59,013 पुरुष मतदाता और 11 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.
इस दिन उन्होंने कहा, फिलहाल ड्राफ्ट सूची पर मांग और आपत्तियां लगाने का काम चल रहा है। यह कार्य 24 जून तक चलेगा। इसके अलावा, 24 जून को अंतिम मतदाता सूची तैयार करने के बाद राज्य सरकार के साथ चुनाव की तारीख तय की जाएगी।