(अपडेट) अरुणाचल प्रदेशः मतगणना आरंभ, भाजपा को शुरुआती बढ़त

इटानगर, 02 जून (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश की 60 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना भारी सुरक्षा के बीच रविवार सुबह लगभग 6.30 बजे आरंभ हुई।

राज्य की 60 सीटों में से 44 के रुझान सामने आ गये हैं। हालांकि, भाजपा 10 सीटों पर पहले ही निर्विरोध चुनाव जीत चुकी है। चुनाव आयोग की ओर से जारी निम्नलिखित आंकड़े-

पार्टी- जीत बढ़त कुल

भाजपा – 10 20 32

एनपीईपी 0 6 7

पीपीए 0 3 3

एनसीपी 0 2 2

कांग्रेस 0 1 1

निर्दलीय 0 2 2

कुल 10 34 47